करधनी थाना क्षेत्र के मंगलम सिटी से सटा हुआ E ब्लॉक के पास आज सुबह 40 वर्षीय महिला की लाश मिली है देखने से ऐसा प्रतीक हो रहा है कि किसी ने हत्या कर इसे यहां पर डल गया है पुलिस अनुसंधान चल रहा है महिला की लाश को कावटिया हॉस्पिटल भेजा गया है
अभी तक महिला का पता नहीं चल पाया है पुलिस इसकी जांच कर रही है मंगलम सिटी में भी घर-घर जाकर महिला की फोटो दिखाकर पुलिस जांच में जुटी है मंगलम सिटी के आसपास की कॉलोनी एवं मंगलम सिटी में इतने ज्यादा बाहर के लोग रह रहे हैं जिसका ना तो अभी पुलिस वेरिफिकेशन हो पा रहा है
पहले भी मंगलम सिटी से अपराधी पकड़े गए हैं जो बाहर से आकर मंगलम सिटी में पनाह लेते रहे हैं करधनी थाना कलवार थाना का यह क्षेत्र मंगलम सिटी 35000 लोगों का कॉलोनी है जो कालवा रोड की सबसे बड़ी कॉलोनी मानी जाती है मंगलम सिटी के अंदर ही पुलिस चौकी होनी चाहिए जिससे क्राइम को कंट्रोल किया जा सके