भीषण गर्मी एवं हिटवेव का प्रकोपसरकारी पानी टंकी पर अतिक्रमण ।जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

👉 🎤सुरेंद्र मोहन सैन
मोजमाबाद


भीषण गर्मी एवं हिटवेव का प्रकोप
सरकारी पानी टंकी पर अतिक्रमण ।
जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
मोजमाबाद/दुदू

  • गर्मियों में सुचारू पेयजल व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार प्रभावी कदम उठा रही है ,प्रदेश के मुख्यमंत्री भी पेयजल समस्या को लेकर सजग नजर आ रहे हैं। वही ग्राम पंचायत धमाणा में जल संसाधन विभाग की ओर से सुचारू पेयजल व्यवस्था के लिए टंकी का निर्माण कराया गया था परंतु इस टंकी को अतिकर्मियों ने कब्जे में लेकर उसका अपने निजी उपयोग में काम लिया जा रहा है ऐसा मामला प्रकाश में आया है। ग्राम धमाणा के प्रतिनिधि मण्डल ने उपखंड अधिकारी मोजमाबाद बलवीर सिंह को ज्ञापन सौंप कर सरकारी पानी की टंकी को अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगाई है।निर्माण कराया गया था। परंतु मोजमाबाद उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमाणा पंचायत मुख्यालय पर तत्कालीन सरकार की ओर से मांड्या की ढाणी में सुचारू पर जल पहुंचने के लिए कुछ वर्षों पूर्व सरकारी टंकी का निर्माण कराया गया था। परंतु अभी भीषण गर्मी का प्रकोप और हीट वेव के चलते आमजन पेयजल समस्याओं को लेकर जूझ रहा है ।वही कस्बे के ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मोजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर सरकारी टंकी को अतिक्रमण से मुक्त करने की गुहार लगाई है।ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत धमाणा तहसील मोजमाबाद जिला दूदू में स्थित खसरा नंबर 1199 में ग्राम धमाणा से मानसिंहपुरा जाने का मुख्य रास्ते मे की भूमि पर जलदाय विभाग की ओर से क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकारी पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था,उक्त टंकी के पानी से मांड्या की ढाणी ग्राम धमाणा के लोगों को पानी की सप्लाई की जाती थी ।लेकिन अतिकर्मि की ओर से उक्त टंकी पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है तथा उक्त टंकी का स्वयं के निजी कार्य में उपयोग लिया जा रहा है। जिसके चलते आम लोग सरकारी टंकी का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।
  • उपखंड अधिकारी मोजमाबाद का कहना;:
  • धमाणा ग्राम पंचायत में सरकारी टंकी पर अतिक्रमण को लेकर मामला आया था सोमवार को सोमवार को उक्त मामले की जांच करवाता हूं अगर सरकारी टंकी पर किसी ने अतिक्रमण कर रखा होगा तो उसे मुक्त करवा दिया जाएगा।
  • फोटो मोजमाबाद अतिक्रमण की जद में सरकारी पानी की टंकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!