नीतेश कुमार बैरागी रिपोर्ट – केशवरायपाटन
नोताडा में श्री रघुनाथ जी महाराज मठ के महंत महेन्द्र दास महाराज के सानिध्य में आयोजित होने जा रहें नवकुण्डात्मक श्री राम महायज्ञ महोत्सव की तैयारियों का कार्य अंतिम दौर में है । यहां जयपुर के मजदूर आठ दिनों से डोम बनाने में जुटे हैं जो कार्य को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आठ जून को सुबह सात बजे कलशयात्रा के साथ यज्ञ के कार्यक्रम की शुरुआत होगी ।सुबह सात बजे से कलशयात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब 551 महिलाएं सिर पर कलश धारण करेंगी। जिसके पश्चात दोपहर को 1 बजे से शाम को 5बजे तक रामकथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे हरियाणा बल्लभगढ़ के संत विजय दास रामकथा का वाचन करेंगे। वहीं कस्बे में 17 वर्ष बाद होने जा रहे इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहोल है।
यज्ञ के आयोजन को लेकर रामकथा पांडाल,संत विश्राम स्थल, यज्ञशाला,प्रसादी स्थल ,पार्कींग आदी की व्यवस्था की जा रहीं हैं।
यहां पर मठ मंदिर नागाओं ठिकाना होने के चलते इस कार्यक्रम में दुर दुर से संत महात्मा शामिल होगें।
यज्ञकर्ता महंत महेंद्र दास महाराज ने बताया की बहुत वर्षों बाद यज्ञ का आयोजन हो रहा है। इस यज्ञ के माध्यम से संतों के चरण नोताडा की धरती पर पड़ेंगे तो नोताडा धन्य हो जाएगा।
