आज पर्यावरण दिवस होने के कारण मंगलम सिटी में जगह-जगह पर पौधारोपण किया गया जिसमें टोरंटो गैस ने जगह जगह पर पौधा वितरण तथा पौधा रोपण कराया इस अवसर पर वार्ड पंच बीपी सिंह एवं मंगलम के सदस्य एवं टोरंटो गैस के सदस्य सभी उपस्थित रहे कहा जाता है की किसी भी इंसान की रक्षा के लिए पौधों का होना उतना ही जरूरी है जो हम सभी सांस लेते हैं वह पौधों की देन है इस अवसर पर पौधारोपण मंगलम सिटी के सदस्यों द्वारा एवं टोरंटो गैस के सदस्यों द्वारा आज मंगलम सिटी में मंगलम सिटी गेट से लेकर के जैन मंदिर दशमेश गुरुद्वारा सभी जगह पर पौधारोपण किया गया मंगलम सिटी के अध्यक्ष एवं वार्ड पंच वीपी सिंह जी ने कहा की पर्यावरण दिवस पर बहुत ही अच्छा अनेक का कार्य टोरंटो गैस ने किया है हम सभी मंगलम निवासी उनको तहे दिल से धन्यवाद देते हैं इस अवसर पर वीपी सिंह सुनीता राव अनिल, राजू, दिनेश बड़जात्या, दिलीप जैन, गुरचरण सिंह, कैलाश चौधरी सत्येंद्र सिंह, सुनील सोनी, महावीर धार्मिक, सुजाता सभी सदस्य उपस्थित थे
