#हजारा:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन:—-रिपोर्टर रणजीत सिंह भिंडर

हजारा । पीलीभीत जनपद में ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना हजारा परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस पौधारोपण कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को “पेड़ पौधे लगाओ, धरा को बचाओ तथा” एक वृक्ष सौ पुत्र के बराबर” कहे जाने वाले कथन को चरितार्थ करते हुए थाना परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में थाने के प्रांगण में काफी संख्या में पेड़ पौधे लगाये गये। इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने पक्षियों के लिए पेड़ों तथा छतों पर पानी भी रखा गया। इस दौरान थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य व दायित्व बनता है कि हम सभी को मिलकर धरती के पर्यावरण को बचाना है। इसके लिये हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों को बचाने के लिए पानी का संरक्षण भी करना अति आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से पृथ्वी पर तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके पीछे का मुख्य कारण है हरे वृक्षों का लगातार कटान होना है। इस मौके पर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!