हजारा पुलिस ने साइबर अपराध से बचाव को लेकर चलाया जागरूकता अभियान –रिपोर्टर रणजीत सिंह भिंडर

हजारा, पीलीभीत ।पीलीभीत जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशानुसार हजारा पुलिस ने थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांवों, स्कूलों आदि जगहों पर जाकर कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली छात्र छात्राओं को महिला शस्क्तिकरण के साथ साथ लोगों को साइबर अपराध के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना हजारा प्रभारी निरीक्षक परमेन्दर कुमार के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए गठित साइबर हेल्प डेस्क टीम के सदस्यों ने बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत शांति नगर तथा आजाद नगर में साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम की रोकथाम व उससे कैसे बचें उसके बारे में जानकारी देकर जागरूक किया । इस दौरान टीम ने वहां मौजूद लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अनजान नंबर से आने वाली काल को रिसीव न करें। साथ ही अपना ओटीपी तथा पासवर्ड किसी से भी साझा न करें। इसके अलावा केवाईसी के लिए कोई व्यक्ति आपको फोन करता है तो उसे ओटीपी, पैन नंबर तथा पासवर्ड न बतायें। और किसी भी प्रकार की भेजी गई लिंक पर क्लिक न करें। इस तरह से सावधानी बरत कर आप आनलाइन ठगी से बच सकते हैं।
इसके अलावा टीम ने साइबर अपराध की शिकायत के संबंध में सरकार द्वारा जारी किये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व साइबर पोर्टल cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान साइबर हेल्प डेस्क के सदस्यों में उप निरीक्षक तेजवीर सिंह, उप निरीक्षक विकास कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार तथा कांस्टेबल बन्टी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!