नईदिल्ली एनडीए को लोकसभा चुनाव में 293 सीटों के साथ बहुमत मिला है। एनडीए की बार फिर से सरकार बनाने की जोरशोर से लैयारी चल रही है इसी क्रम में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस की संसदीय दल की बैठक आज के सेंट्रल हॉल में सम्पन्न हुई। इसमें नरेंद्र मोदी जी को सर्व सम्मति से सदन का नेता चुना गया। बैठक में सांसदों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया।
मोदी ने अपने उद्वोधन में कहा कि एनडीए को करीब-करीब तीन दशक हो चुके हैं। विविधता के बीच तीन दशक की यह यात्रा बहुत बड़ी मजबूती का संदेश देती है। आज गर्व के साथ कहता हूं की ‘हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास में और गठबंधन की राजनीति के इतिहास में चुनाव पूर्व गठबंधन इतना कभी मजबूत नहीं हुआ, जितना एनडीए हुआ है। यह गठबंधन की जीत है। हम सभी का दायित्व है कि सर्वमत का सम्मान कर देश को आगे ले जाने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’
सांसदों-सहयोगियों के लिए कहा, जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है । https://youtu.be/Bphx_F55ujk?si=VVISxp1QThleyY66
