
बरसात के दृष्टिगत नालों की सफाई करा ली जाए, ताकि सिल्ट जमा न होने पाए तथा बारिश में जलभराव न हो : मुख्यमंत्री
बरसात के मौसम में संचारी रोगों के प्रसार की आंशका के दृष्टिगत समय से पूरी तैयारी कर लें
गन्ना पेराई का नया सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछले सत्र का सारा बकाया भुगतान हो जाए
कमिश्नरी स्तर पर महिला संरक्षण गृह क्रियाशील कराए जाएं, चरणबद्ध रूप से इसे सभी 75 जनपदों में विस्तार दिया जाए
एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज अभियान के तहत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में निर्माण कार्य की गुणवत्ता और परियोजना की समयबद्धता सुनिश्चित की जाए
जिन विभागों में रिक्तियां तथा नियुक्तियां की जानी, वहां से तत्काल अधियाचन चयन आयोगों को भेजा जाए
हरीश कुमार यादव की रिपोर्ट