यूपी के जनपद जौनपुर के रहने वाले संजय कुमार यादव के पुत्र आशीष कुमार यादव ने नीट 2024 में उत्तीर् होकर अपने पिता व गुरुजनों का नाम ऊंचा किया |
आपको बताते चले की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) 2024 का रिजल्ट जारी किया गया | मंगलवार को देर शाम को जारी रिजल्ट में इस होनहार ने अपने जिले और मोहल्ले का नाम ऊंचा किया है|
इस छात्र को नीट परीक्षा में 720 में से 680 अंक हासिल किया|
परीक्षा की तैयारी के संबंध मे बताया कि वह रोजाना 12 से 14 घंटे की पढ़ाई करता था|
वही आशीष ने इस सफलता के पीछे संघष की कहानी बताई की उन्होंने अपने लक्ष्य के लिए एकाग्र होकर पढ़ाई की और लगातार मेहनत हासिल की|
और उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, मित्रो एव अपने गुरुजनों को दिया |
इस अवसर पर समस्त सुभचिंतको ने बेटे आशीष कुमार यादव को माला पहनाकर करके स्वागत किया गया|मड़ियाहूं नगर में खुशी का माहौल
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट
