दूदू नेशनल हाईवे पर सचिन पायलट का भव्य स्वागत
दूदू: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के जालौर दौरे के दौरान दूदू में हजारों लोगों द्वारा पुर्व सरपंच लालाराम भड़ाना के न नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही पायलट साहब ने ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता श्री लालाराम भड़ाना, महबूब नागोरी, कैलाश शर्मा, एडवोकेट ताज मोहम्मद,रामधन धाभाई मौजूद रहे।व सैंकड़ों लोग स्वागत करने पहुंचे।
