बिजली कटौती ने ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है। ग्रामीणों को न दिन में चैन न रात को आराम मिल पा रहा है। गामछ,गुडला, कणा सहित अन्य गांवों में बिजली कटौती होने से ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है। भीषण गर्मी से गांवों में प्रतिदिन कई बार लोगो को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।बिजली की कटौती व बिजली की आंख मिचौली इस समय आग में घी डालने का काम करती हैं।क्षेत्र में कब बिजली आएगी ओर कब कटेगी इसका कोई समय सारणी नहीं है कभी भी बिजली कटौती कर लेते हैं। बिजली कटौती ने लोगो का जीना हराम कर दिया है।इसके बावजूद बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।रात के समय में बिजली बहुत कम मिल पा रही है जिससे नींद भी नहीं निकाल पा रहे हैं। रात में बिजली कटौती होने से बच्चो व बुर्जुगों को परेशान होना पड़ रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई हैं। गर्मी में लोगों को नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से परेशानी ओर बढ़ गई हैं।
