मध्य प्रदेश विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग द्वारा,माननीय मोहन जी यादव मुख्यमंत्री जी के नाम
विश्व
नाम,विश्व हिंदू परिषद के द्वारा ज्ञापन दिया गया वह हत्या एवं गो तस्करी के विरुद्ध कठोर कानून बनाने के लिए मध्य प्रदेश में एक साथ जिला केंद्र पर ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर समाज एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे बस सभी वर्ग के समाज के लोग उपस्थित रहे इसके पश्चात केंद्र के नाम ज्ञापन भी दिया गये देने के बाद सभी वर्गों में एक जुठ होकर कहा कि केंद्र राज्य सरकार मिलकर ऐसा कठोर कानून बनाए जिससे कि कोई तस्करी ना हो गौ माता है तो हम हैं हमारी मां है एक गौ माता धरती माता जिसने जन्म दिया वह माता के ऊपर अगर कोई ऐसा करता है तो उसके ऊपर जनता स्वयं निर्णय ले सकती है हमें राज्य सरकार केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा है इसके बावजूद भी अगर ऐसा हो तो जनता सबसे बड़ी मुख्य अदालत है विकास तातेड जी मंदसौर मध्य प्रदेश के विषय रिपोर्ट ब्यूरो चीफ मंदसौर के विशेष पशु पक्षी के लिए लगाने के लिए भी पानी की व्यवस्थाका रंग राजस्थान के परिवारों में लिया है उन्हें पता है कि पशु पक्षी है तो हमें जब आवाज उनकी आती है अपने कानों पर विशेष ज्ञान का अनुभव होता है इसे परिवार के लोगों को शुभ संकेत मिलते हैं पुराने लोग कहते हैं किकौवा आपके छत पर बोलना है तो शुभ संकेत आपको प्राप्त होते हैं कुत्ता अगर रोता है तो मोहल्ले के अंदर किसी ने किसी की मृत्यु आपको दर्शन देती हे कोयल जब बोलती हैउसकी मधुर आवाज आपके विचारों को चेंज कर देती हे मोर जब नाचता है तो पानी आपको संकेत देता हो धरती माता को फल और फूल देने के लिए संकेत मिलते हैं
