महिलाओं को दी सीवर कनेक्शन रखरखाव की जानकारी

महिलाओं को दी सीवर कनेक्शन रखरखाव की जानकारी
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधिशासी अभियंता राजकुमार मीणा के निर्देशन में व सहायक अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से शहर के पलाड़ा रोड़ में महिलाओं को सीवरेज कनेक्शन रखरखाव व स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैंप रूडीप के बीएल गोठवाल ने वार्ड वासियों से कहा की सीवर लाईन में रसोईं व बाथरूम का कचरा (सब्जी, झूठन, चायपत्ती, अदरक के टुकड़े, गर्भनिरोधक, सेनेटरी नैपकीन, पॉलीथिन, राख, मिट्टी, बालों के गुच्छे, साबुन व कागज आदि) नहीं जाने चाहिये, इनसे सीवर लाईन चोक होगी एवं आपके घर के आस-पास बदबू व गंदगी फैलेगी। साथ ही उन्होंने कहा की बारिश के पानी को सीवर लाइन में नहीं जोड़े ऐसा करने से सीवर लाइन जाम हो सकती है। इस दौरान एसओटी सदस्य रोहिणी ने स्वच्छता की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!