मैनाटांड बिजली विभाग के कर्मचारी प्रीपेड मीटर लगाने के नाम पर 500 रुपये का करता है डिमांड। मैनाटांड जेई एवं लाइट मैन और कर्मियों के मिली भगत से क्षेत्र में हो रही है लुट। मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के मंझरिया गांव में 11 जुन को मैनाटांड बिजली विभाग द्वारा पत्रकार मोसाहेब अहमद राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला मिडिया प्रभारी ने बताया कि मेरा घर पर प्रीपेड मीटर लगाने के दौरान लाइट मैन अनिल कुमार और लक्ष्मण कुमार नामक व्यक्ति के द्वारा घर वाले के साथ दुर्व्यवहार किया गया है जो गांव क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाने पर 500 रुपये का डिमांड करता है उन्होंने बताया कि ये दोनो व्यक्ति जेई सुशील कुमार के संरक्षण में कार्य करता है और पैसा नहीं देने पर बोलते है कि बिल ज्यादा उठेगा तो इसके जिम्मेदार हम लोग नहीं होंगे जो नहीं देता है उनका मीटर नहीं लगाते है 500 का डिमांड कि जा रही है जबकि प्रीपेड मीटर फार्म पर जब अंकित है कि उपभोक्ता के बिना सहमति से प्रीपेड मीटर नहीं लगाना है तो फिर जोर जबरदस्ती और धांधली क्यों और कैसे लगाया जा रहा है जब मैनाटांड जेई सुशील कुमार से फोन लाइन पर पुछ गया तो जेई सुशील कुमार द्वारा बोला गया कि जोर जबरदस्ती ही लगाना है आपका या उपभोक्ता के सहमति से कोई मतलब नहीं है वहीं इसे संदर्भ में नरकटियागंज विधुत अभियंता से भी फोन लाइन पर पुछ गया तो उसने द्वारा बताया गया कि आगे से आदेश है कि प्रीपेड मीटर लगाने है और उनसे बोला गया कि मेरे घर के महिलाओं से मीटर लगाने वाला सीकर कंम्पानी के कर्मियों और लाइट मैन द्वारा 500 रुपये की डिमांड कर रहे हैं नरकटियागंज विधुत अभियंता से बताया गया तो उनके द्वारा बोला गया कि किसी को एक भी रुपया नहीं देना हैं और आगे आप विभाग में भी बात कर सकते हैं बिना सुरक्षा किट पहने हुए बिजली कर्मी के द्वारा लगाया जा रहा प्रीपेड मीटर इसका जिम्मेदार कौन

ये भी देखे लेटेस्ट खबर:-