इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात इनरवा एस एस बी जवानों ने नेपाल बॉर्डर सीमा से तस्करी के 29 मवेशियों को जब्त किया है 47 वीं बटालियन इनरवा के सहायक कमांडेंट गुलाब कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मवेशियों का झुंड तस्कर लेकर भारत से नेपाल कि ओर जाने कि फिराक में है त्वरित कार्रवाई करते हुए जगह पर इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नाका लगा दिया गया है तभी भारत नेपाल पिलर संख्या 420/2 के रास्ते पशुओं को झुंड आते दिखाई दिया पशुओं कि झुंड को आते देख एस एस बी जवानों ने आगे कि तरफ बढ़े तब तक तस्करों कि नजर एस एस बी जवानों पर पड़ी जवानों को देखते ही तस्कर मवेशियों को छोड़कर नेपाल की तरफ फरार हो गये मौके से जवानों ने 29 मवेशियों को जब्त कर लिया उन्होंने बताया कि अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए जब्त मवेशियों को इनरवा पुलिस

ये भी देखे लेटेस्ट खबर:-