अभाविप_मछलीशहर
आज मड़ियाहूं नगर में नगर मंत्री शिवम पाण्डेय के नेतृत्व में अभाविप मछलीशहर जिले की जिला समिति की बैठक की गई जिसमे आगामी नगर इकाई गठन,प्रांत अभ्यास वर्ग की योजना बनाई गई एवं मडियाहू नगर के कार्यकर्ताओं का परिचय बैठक भी किया गया जिसमे प्रमुख रुप से प्रांत से प्रवासी प्रांत सह मंत्री सुधांशु रंजन मिश्रा जी ,संगठन मंत्री मनीष पटेल जी , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अभिषेक दुबे, अनुराग सिंह अंकुर, दिव्य पटेल, शुभम यादव, करन पाण्डेय, कृष्ण कुमार, प्रकाश, आशुतोष दुबे व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे
