हजारा । भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी सीमा की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों के उत्थान के लिए तथा ग्रामीणों को समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ने के लिए लगातार अनेकों प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है ।
ऐसे ही एक जागरूकता कार्यक्रम के तहत 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत की सीमा चौकी कमलापुरी के अधिकारियों तथा जवानों ने ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शांतिनगर में ग्रामीणों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया। यह बैठक सीमा चौकी कमलापुरी के सहायक कमांडेंट हरवंश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। इस बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट हरवंश सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जागरूक रहना जरूरी है। क्योंकि कुछ असमाजिक तत्व के लोग सीधे सादे लोगों खासकर महिलाओं तथा बच्चों को कुछ पैसों का लालच देकर अनैतिक कार्यों की तरफ धकेल रहे हैं। इसलिए शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा पर जोर देते हुए सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र का विकास तभी संभव होगा जब सीमावर्ती क्षेत्र के लोग शिक्षा के महत्व को समझेंगे। शिक्षा के अभाव में युवा भटक जाते हैं। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। इसके अलावा आगे उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ी समस्या है। और इससे युवा सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहे और अपना स्वस्थ जीवन जीएं। इसके अलावा बैठक में स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा सीमा क्षेत्र में बढ़ रही तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी एंव सेवन की रोकथाम को लेकर ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी। अंत में सहायक कमांडेंट ने कहा कि भारत नेपाल की सीमा की सुरक्षा में एसएसबी मुस्तैद है। इसमें ग्रामीणों की सहभागिता बहुत जरूरी है। ग्रामीणों के सहयोग के बिना तस्करी पर प्रभावी तरीके से रोक लगाना कठिन है। इस दौरान ग्रामीणों ने एसएसबी के सामने कुछ मांगों को रखा। जिसमें खासतौर पर बच्चों के लिए खेलकूद का सामान, सोलर पैनल, छोटी पानी की टंकी के साथ साथ दवा वितरण करने की मांग थी। इस दौरान बैठक में सहायक कमांडेंट हरवंश सिंह, जोगेंद्र सिंह, विनोद यादव, संदीप कुमार, इवन अली, रवि, मधु कुमारी के साथ साथ शांतिनगर के ग्राम प्रधान रामकृपाल वर्मा व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
