लखनऊ :-पुलिस टीम ने लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन शातिर लुटेरों को किया गया गिरफ्तार

आज थाना मोहनलालगंज, सर्विलांस/क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 229/2024 धारा 392 भादवि की घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. उमेश साहू पुत्र जगदीश साहू निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष 2. रोहित साहू पुत्र अवधराम साहू निवासी बल्ला साईखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष 3. सुमित मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में लूटे गये माल की शत प्रतिशत बरामदगी करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन को भी बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 07.06.2024 को वादिनी श्रीमती राजकुमारी पत्नी संदीप कुमार निवासिनी शाहमोहम्मद पुर अपैया थाना मोहनलालगंज को सूचना दी कि वे सीएचसी मोहनलालगंज से ड्यूटी समाप्त कर ई-रिक्शे से घर जा रहीं थी कि विन्दौवा कट के पास मोटरसाइकिल सवार 03 अज्ञात व्यक्ति उनका पर्स छीनकर भाग गये। वादिनी की लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना मोहनलालगंज पर मु0अ0सं0-229/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। उच्चधिकारिगणों द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कुल 04 टीमों को लगाया गया, जिसमें क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी को भी लगाया गया। इन टीमों द्वारा इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर लूटे गये सामान की शतप्रतिशत बरामदगी की गयी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्पलेडर प्लस UP32 NW 0115 को भी बरामद किया गया जो उमेश साहू पुत्र जगदीश साहू नि० शेरपुर लवल थाना निगोहा लखनऊ के नाम पंजीकृत है। अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.06.2024 को ही इस घटना से पूर्व थाना क्षेत्र पीजीआई से 01 मोबाइल फोन छीना था। अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

अभियुक्त का नाम व पता, व्यवसायः-

  1. उमेश साहू पुत्र जगदीश साहू निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष, / दुकान 2. रोहित साहू पुत्र अवधराम साहू निवासी बल्ला साईखेड़ा थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष, मजदूरी 3. सुमित मौर्या पुत्र सुरेश मौर्या निवासी शेरपुर लवल थाना निगोहा जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, मजदूरी
    आपराधिक इतिहासः-
  2. मु0अ0सं0- 90/2024 धारा 323/504/506 भादवि व 3 (1) द, ध एससीएसटी एक्ट थाना निगोहां लखनऊ (बनाम- सुमित मौर्या )

बरामदगी-
01 अदद मंगलसूत्र 01 जोडी पायल 1 अदद मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस वाहन UP 32 NW 0115, घटना में प्रयुक्त
अदद मोबाइल सेट कम्पनी MI, 01 अदद कीपैड मोबाइल

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
थाना मोहनलालगंज

1- उ0नि0 अनूप कुमार सिंह
2- 30नि0 उमेश कुमार
3- का0 सुधीर कुमार राणा,
4- का0 सतेन्द्र सिंह
5- का0 दीपक तोमर

सर्विलांस/क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त दक्षिणी

  1. उ0नि0 श्री अजीत कुमार पाण्डेय (प्रभारी सर्विलांस)
  2. हे0का0 मंजीत सिंह,
  3. हे0का0 बद्री विशाल तिवारी
  4. का0 सुनील कुमार
  5. का0 रविन्द्र सिंह
  6. का0 गिरीश
    नोटः- श्रीमान पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मथुरा जनपद में बढ़ता जा रहा विरोध राधा रानी पर टिप्पणी करने के
मामले को लेकर हृदय स्थल होली गेट पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया
आतंकी हमले के मामले में संबलपुर जिला पाल के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!