#सोनभद्र..सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन– लंबे समय से रुका है सड़क निर्माण का कार्य

— सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों प्रदर्शन
— लंबे समय से रुका है सड़क निर्माण का कार्य
— सड़क पर सोलिंग डालकर छोड़े जाने से रहवासियों सहित स्कूली बच्चें हो जा रहे चोटिल
— बरसात के मौसम में कीचड़ और जलभराव की होती है समस्या
— शिकायत करने पर मिलता है सिर्फ आश्वासन
— समस्या का हल जल्द नहीं हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
— दुद्धी विकास खंड के अंतर्गत महुली कब्रिस्तान से पतरिहा तक अर्ध निर्मित सड़क निर्माण का मामला

जिला संवाददाता कामेश्वर विश्वकर्मा

दुद्धी सोनभद्र यूपी

दुद्धी विकास खंड के अंतर्गत महुली कब्रिस्तान से पतरिहा तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण लंबे समय से लंबित है, जिससे उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क की दुर्दशा के कारण बरसात के मौसम में कीचड़ और पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। सड़क के किनारे एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय भी है जहा प्रतिदिन नौनिहाल पढ़ने के लिए आते है और सड़क निर्माण न होने से गिरकर घायल हो जाते है।ग्रामीणों ने कहा कि विगत कई वर्षों से इस सड़क को पक्की करवाने के लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों और आईजीआरएस के मध्यम से भी मांग की गई। लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ भी नहीं मिला। बताया जा रहा है कि सड़क पर बनी हुई एक पुलिया भी टूट गई है जिस से आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। विगत कई वर्षों पहले इस सड़क पर सोलिंग डाल कर छोड़ दिया गया। जिससे बरसात के दिनों में फिसलन के कारण दुर्घटना होती रहती आखिर इसका जिम्मेदार कोन होगा? प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस मौके पर प्रदर्शन करने वालो में पंकज, चंद्रप्रकाश, शिवम, विंध्यांचल, बुधन, गोपाल, बाबुनंदन समेत कई वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और युवा भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कथावाचक प्रदीप मिश्रा का मथुरा जनपद में बढ़ता जा रहा विरोध राधा रानी पर टिप्पणी करने के
मामले को लेकर हृदय स्थल होली गेट पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!