युवकों के दो गुटों में हो रहा था झगड़ा।।
आगरा ब्रेकिंग।।
थाना कमलानगर क्षेत्र में दो युवकों ने पुलिस पर बोला हमला।।
युवकों के दो गुटों में हो रहा था झगड़ा।।
बीच बचाव कराने पहुंचीं पीआरवी के सिपाहियों के साथ आरोपी युवकों ने की मारपीट।।
थाना कमला नगर पुलिस कर्मियों के साथ भी युवकों ने की हाथापाई।।
बामुश्किल आरोपी युवकों को काबू मे कर सकी पुलिस।।
मौके पर जुटी भारी भीड़, पुलिस और आरोपी युवकों की झड़प देखने को तमाशबीन जुटे ।।
पुलिस को मारते हुए लाइव कैमरे में कैद हुए आरोपी युवक।।

रिपोर्ट राकेश जैन रायसेन जिला रायसेन मध्य प्रदेश
एंकर
25 से 30 लख रुपए खर्च होने के बाद पकड़ा गया टाइगर
स्क्रिप्ट
करीब 6 महीने से वन विभाग एवं रायसेन की जनता के लिए सर दर्द बना रॉयल टाइगर आखिर पकड़ा गया
डीएफओ रायसेन का कहना है कि उसे आदमखोर कहना गलत है और जो पिछले महीने घटना हुई उससे यह आदमखोर की श्रेणी में नहीं आता है