मांडलगढ़ में राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं एंटीक कमिशन की बैठक रखी गई जलदाय विभाग के पीछे मोहम्मद शरीफ पठान के फार्म हाउस पर जिसमें पधारे जिला अध्यक्ष फौजदार बिजोलिया अध्यक्ष शरीफ मोहम्मद पठान की मौजूदगी में नियुक्तियां दी गई के सदस्यों को अपना कार्य समझाते हुए कार्य प्रणाली और संगठन को मजबूत करने के लिए कहा कार्यक्रम में उपस्थित उमर शरीफ पठान अध्यक्ष उपाध्यक्ष रईस असम कोषाध्यक्ष मंदिर मोहम्मद बाग लीगल एडवाइजर मोईन पठान मीडिया प्रभारी जावेद अख्तर खान के साथ और सदस्य की मौजूद रहे दुर्गेश गुर्जर जमुना लाल जाट मोहम्मद सभी ने मिलकर चल चिल्लाती गर्मी के चलते जानवर और पक्षियों को पानी की व्यवस्था भिखारी मांडलगढ़ से संवाददाता जावेद अख्तर खान की रिपोर्ट
