सोनभद्र/यूपी
म्योरपुर विकासखंड के अंतर्गत जरहा न्याय पंचायत के ग्राम सभा बीजपुर में बनी सब्जी मंडी मुलभूत सुविधाओं से वंचित होने से सब्जी व्यापारियों व समाजसेवी को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। जिस वजह से लोगों ने मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सब्जी मंडी का निर्माण एनटीपीसी द्वारा लगभग 25 वर्ष पहले किया गया था। लेकिन आज तक सब्जी मंडी की ओर एनटीपीसी प्रबंधक व शासन-प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार ने ध्यान नहीं दिया जिस वजह से मूलभूत सुविधाओं की दिन प्रतिदिन तोता होता जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं को लेकर व्यवसाई रामायण प्रसाद ने कहा कि बीजपुर सब्जी मंडी काफी बड़ा है और यहां दुर दरार से लोग सब्जी बेचने आते हैं। लेकिन कोई सुविधा न होने से काफी समस्या होती है। इस सब्जी मंडी में सप्ताहिक बाजार लगाएं जाते जिसमे हजारों की भीड़ उमड़ती है। न तो शेड निर्माण की व्यवस्था किया गया है और न तो साफ-सफाई कराई जाती है। वही सब्जी विक्रेता वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह सब्जी मंडी आज से 25 वर्ष पहले एनटीपीसी द्वारा बनाया गया था यहां के विस्थापितों सहित दुर-दराज से सब्जी व्यापारियों को दिक्कत न हो सके। लेकिन कोई सुविधाएं न होने से काफी परेशानी होती है। इस सब्जी मंडी में न तो हाई मास्क लाइट की व्यवस्था है और न तो टिन शेड लगाएं गए हैं जिससे बरसात के दिनों में बाजार लगाना मुश्किल हो जाता है और लाईट न होने से अंधेरा पसर जाता है। सब्जी विक्रेता सुखराम सोनकर ने कहा कि यहां पर हर रविवार को बाजार लगाए जाते हैं लेकिन मूलभूत सुविधाएं ना होने की वजह से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सब्जी मंडी में बनाए गए चबूतरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और ना तो टिन शेड की व्यवस्था है और न ही साफ-सफाई कि समुचित व्यवस्था के लिए कोई कदम उठाये जाते है। हमेशा डर बना रहता है कि कोई विषैला कीड़ा न आ जाए। समाज सेवक मुख्तार आलम ने कहा कि इस सब्जी मंडी में न तो शौचालय, न पेयजल की व्यवस्था और न ही हाई मास्क लाइट लगाया गया है। जिससे दूर-दूर से आए सब्जी विक्रेता सड़कों पर दुकानों को लगाने लगते हैं जिससे सड़क पर जाम लगने लगता है। इससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों सहित व्यापारियों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या का समाधान किये जाने की मांग की है।

