चाचौड़ा तहसील के ग्राम पंचायत डाबरिया के कोदीयापुरा गांव से चरागाह भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर लिया था जिसकी सूचना मिलते ही अनुविभाग अधिकारी विकास कुमार आनंद के आदेश पर तहसीलदार अमित जैन सी ईओ आर आई पटवारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत डावरिया के ग्राम कोदियापूरा से सर्वे क्रमांक 219 कुल रकबा 13 हेक्टर भूमि पर राधेश्याम सोंधिया द्वारा कृषि कार्य के लिए अतिक्रमण अतिक्रमणके किया गया था अतिक्रमणकारियों राधेश्याम सोंधिया द्वारा 217/ 2 217/ 4 सर्वे नंबर से भूमि क्रय की गई थी लेकिन मौके पर शासकीय सर्वे नंबर 219 पर अतिक्रमण किए हुए थे प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण की सूचना मिलते ही वक्त भूमि पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया और सीमा पर ट्रेच करवाई गई
