दूदू जिला पुलिया पर ट्रेलर का फटा टायर लगी आग,चालक ने कूद कर बचाई जान–रिपोर्टर मुकेशधोबी

दूदू जिला पुलिया पर ट्रेलर का फटा टायर लगी आग,चालक ने कूद कर बचाई जान दूदू शहर की जयपुर अजमेर राजमार्ग पर स्थित मुख्य पुलिया पर आज सुबह चल रहे ट्रेलर का अचानक टायर फट गया। वही घर्षण के कारण ट्रेलर ने अचानक आग पकड़ ली देखते ही देखते ट्रेलर के टायरों से आग की लपटे निकलने लग गई ट्रेलर चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ट्रेलर से कूद कर अपनी जान बचाई जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। ट्रेलर का केबिन हुआ जलकर राख, सूचना पर दूदू पुलिस पहुंची मौके पर, ट्रेलर चालक ने कूदकर बचाई जान, दमकलकर्मियों व ग्रामीणों की मदद से पाया आग पर काबू, अजमेर-जयपुर मार्ग पर पुलिया के पास की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!