
युवक की गला रेतकर हत्या, शरीर को 10 जगह चाकुओं से
गोदा
_दिल्ली NCR सोनीपत से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_
हरियाणा के सोनीपत में रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है बताया जाता है कि उसके गला रेतने के साथ शरीर पर 10 जगह चाकू से वार किए गए हैं।
परिजनों को फाजिलपुर में सेक्टर- 15 आउटर रोड के पास उसका शव पड़ा होने की सूचना मिली । फिलहाल हत्या का कारण का पता नही लग सका पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है। कहा जाता है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
सोनीपत शहर से सटे गांव फाजिलपुर की झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस बीच युवक की पहचान ज्ञान नगर सोनीपत के रहने वाले राकेश 35 वर्ष के तौर पर हुई। पुलिस के अनुसार चाकू से गर्दन काट कर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई हैं।
राकेश के पिता नानक चंद ने बताया कि परिवार का काम गत्तों की खरीद का है। राकेश भी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर यही काम करता था।