*खालिस्तान समर्थक अमृतपाल  4 दिन की पैरोल पर,आज
सांसद की शपथ लेगा* _दिल्ली NCR दिल्ली से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

*खालिस्तान समर्थक अमृतपाल  4 दिन की पैरोल पर,आज
सांसद की शपथ लेगा*

_दिल्ली NCR दिल्ली से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_

पंजाब के खडूर साहिब से लोकसभा चुनाव जीतने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज संसद में शपथ लेगा। इसके लिए अमृतपाल को 4 दिन की पैरोल मिली है।

पैरोल की शर्तों में परिवार से दिल्ली में मुलाकात की मंजूरी दी गई है, लेकिन उन्हें अभी तक कार्यक्रम के बारे में सूचना नहीं दी गई। हालांकि परिवार दिल्ली पहुंच चुका है।

अमृतपाल सिंह शपथ लेने के लिए 1 साल 2 महीने 12 दिन के बाद डिब्रूगढ जेल से बाहर आ रहा है और एक दिन बाहर रहने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा। दरअसल, अमृतपाल सिंह को दी गई पैरोल सशर्त दी गई हैं। सुरक्षा से लेकर उसे लाने, ठहरने व वापस लेकर जाने की जिम्मेदारी अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह को सौंपी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!