
*खड़ी इनोवा कार को आई 10 कार ने मारी टक्कर, इनोवा ड्राइवर की मौत*
_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की
रिपोर्ट_
फरीदाबाद हरियाणा के सेक्टर 12 में एक तेज रफ्तार आई 10 कार ने खड़ी इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जाता है कि इनोवा गाड़ी ठीक कर रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक के चचेरे भाई सतीश चंदीला ने बताया कि घटना सुबह लगभग 8:30 बजे की है। उसका चचेरा भाई रतन निवासी गांव बहारोला, जिला पलवल से चलकर हाईवे से होते हुए सेक्टर 12 की ओर जा रहा था। वह एक निजी कंपनी की इनोवा कार चलाता था। सेक्टर 12 और 15 के डिवाइडिंग रोड के पास इनोवा खराब हो गई। इसके बाद रतन कार से बाहर निकला और इनोवा गाड़ी का बोनट खोलकर चेक कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आई एक आई 10 कार ने इनोवा टक्कर मार दी। इसके बाद बोनट रतन के सिर के ऊपर गिर गया। रतन की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आई 10 कार ड्राइवर रेड लाइट को क्रॉस करने की कोशिश में था।