अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 76 पेड़ लगाए गए। इस दौरान विभाग संयोजक सुभेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। जिला संयोजक अजय डोई ने 76 वर्षों में परिषद द्वारा राष्ट्रहित में किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए परिषद की अन्य गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य लोकेश शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश देवन्दा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य किरण शर्मा, जिला संगठन मंत्री मोनू स्वामी, ओमप्रकाश सैनी, पुनीत महावर, नीरज सैनी, आर्यन लखेरा, राहुल यादव, विशाल मेहरा, अमन सैनी, मुस्कान गौतम, कृष्णा बेरवा, धीरज सैनी, भागीरथ सैनी, केशव शर्मा, विक्की वर्मा, खुशी सैनी, अजय सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
