खेलों के लिए मैदान खुले रखने की दलील: दो चचेरे भाई साइकिल चलाकर वडोदरा से भरूच पहुंचे; भरूच सबजेल के पीछे का मैदान खुला रखने के लिए कलेक्टर को आवेदन सौंपा गया था
भरूच की दो राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ियों ने वडोदरा से साइकिल चलाकर भरूच शहर के पश्चिमी भाग में सबजल के पीछे एकमात्र खुले खेल मैदान को केवल खेलों के लिए खुला रखने के विरोध में जिला कलेक्टर को एक याचिका सौंपी।
