सांसद राधेश्याम राठिया भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर नृत्यक दल के साथ किये नृत्य
देशभर में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जा रही है।

Repoter 👉VIKASH Gupta

सांसद राधेश्याम राठिया भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर नृत्यक दल के साथ किये नृत्य

देशभर में भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से मनाई जा रही है।


घरघोड़ा के आदिवासी बाहुल्य ग्राम ग्रह निवास छर्राटांगर में सांसद राधेश्याम राठिया ने परिवार के साथ भगवान जगन्नाथ बलराम सुभद्रा माई की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों रथ गाड़ी में विराजते ही सैकडो श्रद्धालुओं की दर्शन करने तांता लग रहा।

छर्राटाँगर इनामी रथ नृत्य में नृत्यक दल छर्राटांगर मौहापाली कठरापाली औराईमुडा आमापाली के हजारो के संख्या में कलाकारों ने मांदर झांझ की थाम में मनमोहक प्रस्तुति से गदगद हुए।

सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि रथयात्रा बरसो से ऐतिहासिक मनाते आ रहे है।इनामी रथ नृत्यक दलों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जाता है।
श्री जगन्नाथ महाप्रभु संसदीय क्षेत्र  रायगढ़ छत्तीसगढ़ सहित भारतवर्ष पर कृपा आशीर्वाद बना रहे और मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि इस साल भी छत्तीसगढ़ में भरपूर फसल हो हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें शांति, समृद्धि और खुशहाल बनावें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!