गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम,सिद्धदाता आश्रम में जुटी लाखों भक्तों की भीड़,
दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट
अनंत विभूषित इंद्रप्रस्थ व हरियाणा के पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरू स्वामी श्री पुरुषोत्माचार्य के आश्रम श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों भक्तों ने पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरू स्वामी श्री पुरुषोत्माचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए घंटो लाइन में लगे रहे बताया जाता है इस गुरु पर्व पर पूरे देश से भक्त आते हैं यह सिलसिला देर रात चलता है इस अवसर भक्तों के द्वारा जगह जगह पर लंगरों का आयोजन किया जाता हैं। अनंत विभूषित इंद्रप्रस्थ व हरियाणा के पीठाधीश्वर श्रीमद जगतगुरू स्वामी पुरुषोत्माचार्य जी ने समस्त विश्व में सनातन के प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि विश्व के कल्याण हेतु हम सब को प्रयासरत रहना चाहिए यह तभी संभव है जब अंतकरण शुद्ध हो।

