मझौलिया हाई स्कूल चौक के पास गैस सिलेंडर वेल्डिंग के दौरान एक टैंकर बुरी तरह ब्लास्ट कर गया है और क्षतिग्रस्त हो गया टैंकर टंकी ब्लास्ट से एक साइकिल सवार के चिथड़े उड़ गए उसका धड़ अलग और बाड़ी अलग अलग हो गए हैं जिसकी पहचान नहीं हो पाईं है
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम

टैंकर टंकी के ब्लास्ट से दहला
मझौलिया में मची हड़कंप
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
मझौलिया हाई स्कूल चौक के पास गैस सिलेंडर वेल्डिंग के दौरान एक टैंकर बुरी तरह ब्लास्ट कर गया है और क्षतिग्रस्त हो गया टैंकर टंकी ब्लास्ट से एक साइकिल सवार के चिथड़े उड़ गए उसका धड़ अलग और बाड़ी अलग अलग हो गए हैं जिसकी पहचान नहीं हो पाईं है वहीं दो व्यक्ति सिकन्दर आलम और तुफानी आलम बुरी तरह ब्लास्ट में जख्मी हो गए मौके पर घायल दोनों व्यक्तियों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है घटना पर पहुंचकर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई है