सायला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिराणा में हर सावन माह में देसी घी से बनाए जाते हैं मिठाई के लड्डू इस सावन को भी आज बनाए गए देसी घी से बनाई गई मिठाई जिसके लड्डू बनाकर अलग-अलग गांव में भेजी जाएगी मटकी मैं भर के 6 गांव में भेजी जाएगी यह मटकी गांव के सब भामाशाह ने मिलकर पैसे इकट्ठे करते हैं फिर बनाई जाती है यह मिठाई जिसमें बनाते समय मौजूद रहे भामाशाह मोड सिंह हनुमत सिंह दहिया सुजान सिंह राठौर इंदर सिंह राठौड़ तेजाराम देवासी महेश राम देवासी लालाराम जी मिस्त्री मोहनलाल प्रजापत भगवान राम दर्जी कृपाल सिंह राठौड़ गोविंद सिंह राठौड़ और चावल सिंह रहे मौजूद अर्जुन सिंह गहलोत
