वैद्यकीय अधिकारी के पदोन्नती तथा नियुक्ति में धांधलीमहाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों का कारनामाऊर्जा मंत्री को ध्यान देने की जरूरत

महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही के कारण बिजली केंद्र में इन दिनों भ्रष्टाचार मकड़ी की जाल की तरह फैल रहा है, खापरखेड़ा बिजली केंद्र रुग्णालय में कार्यरत वैधकीय अधिकारी के पदोन्नती तथा नियुक्ति में भारी गड़बड़ी होने की खबर हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार,खापरखेड़ा बिजली केंद्र रुग्णालय में वैधकीय अधीक्षक का एक पद और सहाय्यक वैधकीय अधिकारी के दो पद कार्यरत हैं, महानिर्मिती मानव संसाधन विभाग मुख्यालय द्वारा 20 फरवरी 2024 को जारी कार्यालयीन आदेश क्रमांक 1963 के मुताबिक खापरखेड़ा बिजली केंद्र रुग्णालय में कार्यरत सहाय्यक वैधकीय अधिकारी की पदोन्नति किए जाने के बाद वैद्यकीय अधिकारी के पद पर बिजली केंद्र रुग्णालय में नियुक्ति की गई है, सवाल यह उठता है कि,खापरखेड़ा बिजली केंद्र रूग्णालय में वैधकीय अधिकारी का कोई पद कार्यरत नहीं है, फिर किस आधार पर संबधित अधिकारी को पदोन्नति देने के बाद बिजली केंद्र रूग्णालय में नियुक्ति की गई है, यह समझ के परे है,बताया जाता है कि,संबधित वैधकीय अधिकारी पिछले 6 सालो से खपरखेड़ा मे सहाय्यक वैधकीय अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं,नियमों के अनुसार पदोन्नति होने के बाद संबधित अधिकारियों का तबादला होना चाहिए,खापरखेड़ा बिजली केंद्र रूग्णालय के तत्कालीन सहायक वैद्यकीय अधिकारी का पदोन्नति होने के बाद पारस बिजली केंद्र रूग्णालय में तबादला किया गया था,लेकिन वैधकीय अधिकारी का पदोन्नति होने के बावजूद तबादला ना करते हुए दुबारा फिर से खापरखेड़ा बिजली केंद्र रुग्णालय में नियुक्ति की गई है, इस बात को लेकर अधिकारी तथा कर्मचारियों में भेदभाव की भावना निर्माण हों रहीं हैं,आपको बता दें कि, वैधकिय अधिकारी को दी गई पदोन्नति अर्थात वैद्यकीय अधिकारी का पद बिजली केंद्र उरन में मंजूर किया गया है, लेकिन वेतन का भूगतान खापरखेड़ा बिजली केंद्र से किया जाएंगा इस प्रकार का आदेश महानिर्मिती मुख्यालय द्वारा दिया गया है, इस बात को लेकर महानिर्मिती एच,आर विभाग महाव्यवस्थापक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें हैं, इस ओर संबधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरूरत है,इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए खापरखेड़ा बिजली केंद्र के प्रभारी उप मुख्य अभियंता प्रवीण रोकड़े तथा महानिर्मिति के जन संपर्क अधिकारी यशवंत मोहिते से संपर्क किया गया था, फोन पर रिंग जा रही थी लेकिन उन्होंने कोई प्रतिसाद नही दिया अब यह देखना हैं कि,महानिर्मिती कंपनी के अध्यक्ष,व्यवस्थापकिय संचालक द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है, इस पर आम जनता की नजरे लगी हुई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!