हनुमानगढ़ से मनीष कौशिक की रिपोर्ट
भारत सरकार के सामाजिक अधिकारीता विभाग के निर्देशन में श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में सोमवार 12 अगस्त को 11 बजे नशा मुक्त भारत अभियान पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में समीति गठित की गई है। जिसमें कार्यक्रम के लिए मुख्य संयोजक डॉ. विक्रम कुमार मेहरा को नियुक्त किया गया है। मेहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के साथ जोड़कर नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी। नशे पर लघुनाटिका भी प्रस्तुत की जाएगी।
श्री खुशालदास विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. सी. एम. राजोरिया ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य यूथ में नशे की बढ़ती प्रवृति की रोकथाम हेतु करवाया जा रहा है। क्योंकि आज का युवा जिसे समाज ओर देश हित में कार्य करना चाहिए वह नशे के घृत में फसंता जा रहा है। इसलिए नशे के दुष्परिणामों से बचाव संबंधी आयोजन करवाते रहना चाहिए।
अध्यक्ष बाबुलाल जुनेजा ने बताया कि आजकल नशे में युवाओं की सहभागिता बढ़ रही है। इसलिए शिक्षण व सामाजिक संस्थाओं को युवाओं को मंच से जोड़ने व मंच के माध्यम से नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाने हेतु समय-समय पर ऐसे आयोजन करवाने चाहिए। युवा जो नशे के आदि होकर अपने जीवन को खतरे मे डाल कर अपनी जीवन लीला को खतम कर रहे है चूंकि युवाओं की भागेदारी देश व समाज के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी श्रंखला में एसकेडी युनिवर्सिटी ने जो युवाओं को नशे से बचाने व उनकी जीवन दायनी के रूप में जो पहल की है वह सराहनीय है।
चेयरपर्सन वरूण यादव ने कहा कि युवाओं को नशे की ओर अग्रसर न करके उनको खेलों से जोड़ना चाहिए। जिससे वह स्वस्थ भी रहें ओर आत्मनिर्भर बने।
प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने कहा युवा देश का भविष्य है युवाओं को नशे से बचाने के लिए पूर्व में भी प्रयासरत रही है। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एंव स्वास्थवर्धक जीवन के लिए श्री खुशालदास विश्वविद्यालय आगे भी युवाओं के हित के लिए अग्रणी रहेगा।
सूचना जनसंपर्क विभाग
एस के डी यूनिवर्सिटी .
