मृतक बंटी का ऑटो बरामद  रोहित ने की थी बंटी के साथ मारपीट

_दिल्ली NCR फरीदाबाद से बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट_





फरीदाबाद आटो चालक बंटी  की हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस ने ऑटो बरामद कर लिया है। बता दें कि   गाड़ी चालक रोहित ने ऑटो चालक बंटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। अपराध शाखा डीएलएफ ने मामले में आरोपी रोहित निवासी नवादा को गिरफ्तार करके चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ था।

ऑटो चालक बंटी नंगला चौक से जा रहा था। बंटी  का ऑटो व रोहित की गाडी की आपस में टक्कर होने पर दोनों पक्षो में कहासुनी हुई थी, इसी दौरान रोहित ने बंटी के साथ मारपीट की थी। जिससे बंटी बेहोश हो गया। आरोपी रोहित बंटी को घायल अवस्था में मौके पर छोडकर अपने नुकसान की भरपाई करवाने के लिए अनजान व्यक्ति से ऑटो चलवाकर अपने साथ ले गया था।
अपराध शाखा DLF की टीम ने नाका चेकिंग के दौरान रोहित को एत्मादपुर पुल के पास से घटना में प्रयोग गाड़ी सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि ऑटो एत्मादपुर के पास झाड़ियों में छुपा दिया था। जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!