उल्हासनगर-ठाणे.बीजेपी नेता द्वार तीज उत्सव में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन।

बीजेपी नेता द्वार तीज उत्सव में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन।
ठाणे का उल्हासनगर शहर जो कि एक सिंधी बहुल शहर और व्यापारी के रूप में जाना जाता है – यहां सिंधी समाज के लोगो की संख्या अधिक है। अभी उल्हासनगर में सिंधी समाज का चालीस दिन का चलिया का त्यौहार चल रहा है – इसके उपलक्ष में उल्हासनगर के बीजेपी-विधानसभा चुनाव प्रमुख-श्री जम्नुजी पुरसवानी ने अपने निवास स्थान पर महिलाओं के लिए मेहंदी लगाने का कार्यक्रम का आयोजन किया।
क्या मेहंदी के कार्यक्रम में सिंधी समाज की महिलाओं ने बढे ही उत्सा और जोश से बढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शोभा बधाई-मेहंदी लगाते वक्त महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही थीं और ये खुशी उनके चेहरे पर झलक रही थी।
क्या कार्यक्रम में महिलाओं के लिए नाश्ते और खाने का अयोजन भी किया गया था। इस कार्यक्रम में उनके भाई-हरेश पुरस्वानी-जो कि एक बड़े समाजसेवक हैं, उनके बेटे-भारत पुरस्वानी-जो एक बड़े वकील हैं, उनके भतीजे-रोशन पुरस्वानी- जो कि बीजेपी युवा नेता ने अपने कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका बहुत ही सहयोग रहा। जम्नुजी ने बताया कि इस मेहंदी कार्यक्रम में 350-400 महिलाओं ने भाग लिया और ये सबेरे 10 बजे शुरू होकर रात 2 बजे तक चला।

रिपोर्टर-हारून मिर्ज़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!