आज अख़िल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हापुड़ डीएम DM कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और जघन्य हत्या के विरोध में मार्च निकाला और धरना प्रदर्शन किया व कठोरतम दंड देने की मांग के साथ ज्ञापन सोपा जिसमे विभाग सहसायोजक आशीष काजनिया ने कहा कि बंगाल में न्याय देने वाले ही न्याय माग रहे है तो न्याय किसे मिलगे ममता वानर्जी को इस्तीफ़ा दे देना होगा । जिसमे सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंजली जी . तनु जी . कविता जी . कपिल जी. तुषार जी. मोशीम ख़ान अनुराग . ईसू. अनिकेत . ध्रुव . निखिल . आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे
