संवाददाता हितेश सोनी
मोठपुर ।। क्षेत्र के नरसिंहपुरा गांव से शुक्रवार को देवधाम झाड़ोता के दर्शन के लिए पदयात्री रवाना हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुरा गांव से शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे सैकड़ों पैदल यात्री रवाना हुए जिसमे महिला पुरुष डीजे की धुन पर भजनों पर नृत्य करतें हुए चल रहे थे। देवधाम जाने वाली पैदल यात्रा का समाजसेवी राकेश गुर्जर सरसोदिया द्वारा स्वागत कर उन्हे फल भी वितरण किए।
पैदलयात्रा देर रात्रि झाड़ोता पहुंचेगी एव शनिवार सुबह दर्शन कर आरती में सम्मिलित होगी।

