बीती शाम पुराने धामपुर की चुंगी पर इस घटना में सड़क पार करते समय एक बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी पर सवार पुराना धामपुर निवासी
22 वर्षीय अमन पुत्र मोहम्मद अली
और 23 वर्षीय फैजान पुत्र एजाज गंभीर रूप से घायल हो गए
इस घटना में अमन अली के सिर में पीछे गंभीर चोट आई है
और नाक से खून बह रहा था। जिससे गंभीर अवस्था में उसे उपचार हेतु बिजनौर रेफर कर दिया गया
जबकि फैजान के बाएं पैर में फैक्चर तथा सिर पर चोट लगी थी
उसे उपचार के बाद धामपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस घटना में शामिल एक बाइक पर दो व्यक्ति जिन्हें मामुली चोट आई है
घटना के बाद व चुपचाप अपनी बाइक उठाकर चल दिए बताया जाता है कि
व बाइक पर सवार पुलिस कार्यवाई से बचने के लिए नहटौर मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचकर भर्ती हो गए
और अपना उपचार करा कर घर चले गए
पुलिस ने इन बाइक सवार का पता लगाया तो स्पष्ट नहीं हो सका

