भारतीय किसान संघ अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन 15 सितंबर से किया जायेगा -पवन प्रजापत

धार जिले की तहसील मनावर कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदारऔर जिला अध्यक्ष ओकर मुकाती, मंत्रीओमप्रकाश शर्मा बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई l जिसमें मान डेम सिंचाई परियोजना जल निगम द्वारा
सरदारपुर तहसील को पानी देने को लेकर कड़ी निदा की गईं l
ओंकारेश्वर चतुर्थ चरण नहर में 2024में सभी किसनो पर्याप्त सिंचाई के लिए पानी देना मनावर में सीसीआई केंद्र चालू करना ग्राम पंचायत खंडलाई जागीर में बिना लाइसेंस धारी व्यापारीयों द्वारा खरीदी की जाने पर रोक लगाना मनावर, बकानेर, सिंघाना,गंधवानी,डेहरी में मंडी नहीं लगाकर क्रय विक्रय करने वाले व्यापारीयों से मंडी चालू कराना मनावर में किसानो की मोटर पंप केवल चोरी पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखना और नहीं चोरों पर अंकुश लगाना जिससे किसानो की सात सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ पूर्व में भी कई बार समस्याओं के समाधान के लेकर ज्ञापन दिए गए l लेकिन आज तक समाधान नहीं होने से बैठक में निर्णय लिया गया की 15 सितंबर से एसडीएम कार्यालय मनावर पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा l बैठक में तहसील अध्यक्ष वासुदेव पाटीदार उपाध्यक्ष,रघुनाथ पाटीदार व भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पटेल ने दी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!