शाहपुरा जिले के जहाजपुर से संवाददाता खाजू खान
जहाजपुर में अंजुमन कमेटी मुस्लिम नौजवान कमेटी के नेतृत्व में गुस्ताख ए रसूल राम गिरी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया प्रदर्शन में शैतान राम गिरी को गिरफ्तार करने की मांग की और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने में आम कमेटी ने जमा मस्जिद से होते हुए सदर बाजार वह बस स्टैंड होते हुए दोनों मस्जिदे के पेश इमाम अब्दुल रहमान साहब आम सदर रफीक मोहम्मद चौहान देशवाली समाज के सदर रफीक मोहम्मद पवार हाजी अब्दुल सत्तार जी गौड पूर्व पार्षद खाजू खान खजांची शरीफ मोहम्मद जी शरीफ मोहम्मद पठान रशीद मोहम्मद नेब रफीक मोहम्मद पठान महमूद खान पठान पार्षद रईस मोहम्मद पार्षद जानू पठान कहीं जनप्रतिनिधि वह आम मुसलमान मौजूद थे

