कमालगंज फर्रुखाबाद में ग्राम प्रधान भुवन चंद्र बरतारिया बा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्वाचित सदस्यों की वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक एक बैठक भी नहीं बुलाई

लोकेशन फर्रुखाबाद
रिपोर्ट अल्ला रक्खा

फर्रुखाबाद आज दिनांक 24 8.2024 को सर्वेश सिंह नेताजी जिला संगठन मंत्री
भारतीय किसान यूनियन बलराज ने
जिला पंचायत राज्य अधिकारी जनपद फर्रुखाबाद से ग्राम पंचायत भोजपुर विकासखंड कमालगंज फर्रुखाबाद में ग्राम प्रधान भुवन चंद्र बरतारिया बा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्वाचित सदस्यों की वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक एक बैठक भी नहीं बुलाई गई और ना ही कभी सूचना दी गई कार्रवाई रजिस्टर का एजेंडा रजिस्टर पर फर्जी निशाने अंगूठा एवं हस्ताक्षर बनाकर अच्छा समिति का गठन भी प्रधान व सचिव द्वारा कर दिया गया इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यों मध्य में शपथ पत्र हलफनामा दाखिल कर शिकायत दिनांक 10/8 2023 को निर्वाचित 10 सदस्य सदस्यों द्वारा की गई एवं
21 2/ 2024 को निर्वाचित चार सदस्यों द्वारा भी शिकायत की गई एवं 14 3.2024 को निर्वाचित चार सदस्यों द्वारा भी शिकायत श्रीमान जिला अधिकारी के समक्ष पेश होकर की गई तथा इसके बाद श्री ग्राम पंचायत प्रधान भवन चंद्र वरतरिया सचिव को विभाग की अधिकारियों द्वारा बराबर बचाया जा रहा है

जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय के बराबर चक्कर लगा रहे हैं
संबंध में आज मैं फिर शादी करना पत्र देना मोदी की एक सत्ता में यदि इस कारण न किया गया तो भारतीय किसान यूनियन बलराज के सभी पदाधिकारी वह कार्यकर्ताएं धरना प्रदर्शन एवं गिराव करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

भारतीय किसान यूनियन बलराज फर्रुखाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!