
ब्यूरो चीफ संवाददाता मंसुर आलम
मैनाटांड प्रखंड क्षेत्र के भंगहा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए और एस एस बी के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफतार भंगहा पुलिस लगातार तस्कोरो के मनसूबों पर पानी फेरते हुए एक के बाद एक बड़े मादक पदार्थ को जप्त कर रही है तस्कारों को तस्करी करना पारस मणि को प्राप्त करने जैसा प्रतीत हो रहा है भंगहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई कि शनिवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक तस्कर मादक पदार्थ नेपाल से लेकर नगरदेही के रास्ते आ रहा है तभी एस एस बी 44 वीं बटालियन नगरदेही के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाका लगाया गया तभी एक व्यक्ति पिलर संख्या 42/09 के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश किया तभी उसे रोक कर जांच किया गया तो अफीम जैसे मादक पदार्थ उसके पास से बरामद हुआ थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि तस्कर पर थाने में कांड संख्या 69/24 दर्ज कर जेल भेज दिया गया थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी ने बताया कि तस्कर कि पहचान