👉बृजेश मालवीय युगेस्वर की रिपोर्ट



फरीदाबाद हरियाणा में पुलिस ने जजपा नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बिना हेलमेट के बाइक चलाने के आरोप में बाइक का चालान काट दिया। जिस बाइक को चौटाला ड्राइव कर रहे थे वह लाल रंग की बुलेट बाइक थी जिसका नंबर HR51BL-7786 है ।
पुलिस के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लाल रंग की बुलेट बाइक चला रहे थे यह बाइक रियासत अली के नाम पर रजिस्टर्ड है। दुष्यंत चौटाला और उनके पीछे एक और व्यक्ति बिना हेलमेट के बैठे हुए थे तो उनका भी 2 हजार का चालान काटा गया है।
ज्ञात्व्य है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फरीदाबाद के
गोंछी में रैली करने जा रहे थे।यह जनसभा का आयोजन जजपा नेता करामत अली ने आयोजित की थी जनसभा से पहले जजपा ने बाइक रैली निकाली थी। यह बाइक रैली सोहना मोड़ टी-पॉइंट से गोंछी
तक गई थी। यह रैली JJP के लोकसभा उम्मीदवार रहे नलिन हुड्डा के समर्थन में की थी।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार 15 बाइकों के चालान काटे गए है ।
मई महीने में हुए लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग की बात पर दुष्यंत ने भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया। अब वह चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर हरियाणा में चुनाव लड़ने की खबर आ रही है।