खरगौन। यशवंत गुप्ता आवाज़ न्यूज क्षेत्र में लगातार बारिश होने से बिस्टान से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर ग्राम झगड़ी के पास एक यात्री बस का स्टेयरिंग फेल होने से पलाश के पेड़ से टकराई प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजकर तीस मिनट पर यात्री बस वास्कले का अचानक स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस मोहनपुरा के पास झगड़ी के पास एक पलाश के पेड़ से टकरागई जिसमे कोई जनहानि नही हुई।
