कीचड खाना बनी सडक हादसो को दे रही न्योता
चौमूं मे बरसात के कारण सडको का बुरा हाल है और उससे भी बुरा हाल तब होता है जब सडक कच्ची हो। ऐसा ही हाल राघव स्कूल के सामने से गुजरने वाली सडक का है इसकी गिट्टीया उखड चूकी है और उस पर भी कीचड फैला हु आ है जिसके कारण आये दिन यहां से गुजरने वाले दुपहिया वाहन फिसलते रहते है। इतना हि नही अक्सर यहां से पैदल आने जाने वाले राहगीरो को आने जाने मे तो परेशानी का सामना करना ही पडता है।साथ ही फिसलने से चोटग्रस्त भी हो जाते है लेकिन फिर भी पृशासन ने अब तक सुध नही ली।जाहीर की इस समय पृशासन मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है
चौमू से सुरेन्द् कुमार सैनी की रिपोटॅ
