
मैनाटांड प्रखंड कार्यालय प्रांगण में पद्मश्री सहित अनेकों साहित्य राष्ट्रीय पुरस्कारों से उपाधि प्राप्त सामाजिक व्यवस्था परिवर्तन के प्रबल प्रवर्तक परिनिर्वाणित ललई सिंह यादव जी की 114 वीं जयंती मनाई गई सभा के आयोजक भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध रहे वहीं व्यवस्थापन सह अध्यक्षता पुलिस कर्मी अरूण कुमार ने किया, अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के प्रधान सचिव अरविंद रवि ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज के इस युग में ललई सिंह यादव जी के आदेशों को अपना कर एवं उनके बताए मांगों पर चले बिना सामाजिक उन्नति नहीं हो सकती मौके पर एमडी आलम,रामू कुमार, संदीप कुमार, सन्नी कुमार, मुन्ना कुमार, दीपक कुमार,संगम कुमार,राजु कुमार,विजय राम, उपस्थित रहे