

फरीदाबाद में दो दिवसीय गणपति उत्सव में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची भाजपा के प्रत्याशी विपुल गोयल के समर्थन में गणपति दरबार में हाजिरी लगाई।स्मृति ईरानी ने गणपति की प्रतिमा के आगे माथा टेका और गणपति उत्सव पर सभी को दी बधाई। साथ ही गणपति उत्सव के महत्व के बारे में बताया । कार्यक्रम के आयोजक विपुल गोयल ने उन्हें मंच पर बुके देकर सम्मानित किया ।
स्मृति ईरानी ने कहा कि वह लोग भाग्यवान होते हैं जिनके यहां गणपति विराजमान होते हैं। उन्होंने कहा कि हम गणेश जी को विघ्नहर्ता और मंगल मूर्ति कहते हैं। हर शुभ अवसर पर सबसे पहले गणेश जी की पूजा होती है।
भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल के अनुसार केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।
भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा की कल 9 सितंबर को वे फरीदाबाद विधान सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।