
गौनाहा थाना ने बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर बहुत कामयाबी हासिल कि है डीएसपी गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर सहित 63 किलो गांजा बरामद किया डीएसपी जयप्रकाश सिंह द्वारा गौनाहा थाना में रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह खुलासा किया गया कि गौनाहा पुलिस ने शनिवार को रात्रि में शिव मंदिर के पास से 63.138 किलो गांजा बरामद कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल कि है उन्होंने कहा कि गौनाहा थानाध्यक्ष विनोद कुमार को रात्रि 7:20 में यह सुचना मिली कि रुपौलिया गांव के समीप सीमा सड़क के एक पुल के पास से बड़ी मात्रा में गांजा गौनाहा स्टेशन कि तरफ ले जाया जा रहा है थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौनाहा थाना के साथ स्थित शिव मंदिर के पास नाका बंदी कर दी इसी बीच 1 घंटे बाद महिन्द्र के जाइलो कार शिव मंदिर के पास पहुंचा जिसे पुलिस ने घेर लिया कार के डिक्की में चार बंडल गांजा दिखाई दिया पुलिस ने कार सहित ड्राइवर और गांजा के साथ हिरासत में ले लिया गया न्यायिक हिरासत में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है